MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड 25 मई यानी गुरुवार को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करेगा। छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। इस वर्ष मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जिनका परिणाम आज दोपहर बाद जारी कर दिया जाएगा।
इन वेबसाइटों पर मिलेगा रिजल्ट
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट mpbse.nic.in तथा mpresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
परीक्षा कार्यक्रम
प्रदेश में एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित की गई थी। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा तीन घंटे तक चली थी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई और 2023 की 1 अप्रैल को समाप्त हुई।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in पर जाएं।
-एमपीबीएसई एचएससी कक्षा 10 या एचएसएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
-अपना एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
-अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
-रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज आने वाले10वीं ,12वीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने जारी वीडियो में कहा- मेरे प्यारे भांजे एवं भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना, रूक जाना योजना के माध्यम से आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।