गोरखपुर। नोएडा की तरह गीडा की फैक्ट्रियां भी प्राकृतिक गैस से चलेंगी। इसके लिए, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर औद्योगिक इकाइयों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। पीएनजी के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण का स्तर कम करने में मदद मिलेगी। अब तक गीडा में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन संबंधी कोई गाइडलाइन नहीं थी। इस वजह से गीडा प्रशासन को गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के प्रस्ताव को स्वीकृति देने में दिक्कत आ रही थी। इसको देखते हुए गीडा प्रशासन ने इस संबंध में ग्रेटर नोएडा की गाइडलाइन को लागू करने संबंधी प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा था। जिसे गीडा बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस नीति को लागू कर दिया गया है। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि कुछ कंपनियों द्वारा गीडा में गैस पाइपलाइन बिछाने संबंधी अनुमति मांगी जा रही है, लेकिन गीडा के पास इस संबंध में कोई नीति नहीं होने से अनुमति नहीं दी जा पा रही थी। बोर्ड बैठक में इस संबंध में ग्रेटर नोएडा की नीति को हूबहू मान लिया गया है। ऐसे में अब कंपनियां गीडा में पाइपलाइन बिछाकर गैस की आपूर्ति कर सकेंगी।