अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है एंबुलेंस कर्मी

गाजीपुर। जिले में पीजी कॉलेज के निकट एंबुलेंस संघ के कर्मचारी एंबुलेंस को लाइन में खड़ी करके धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं पूर्वांचल के सभी एंबुलेंस कर्मी रविवार की रात 12 बजे से 102, 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस सेवा बंद करने एलान कर दिया। वह अपनी मांगें पूरी न होने पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 102 एंबुलेंस संघ के कर्मचारियों ने 3 दिन बाद आज गाजीपुर जिले के समस्त एंबुलेंस चालकों ने एंबुलेंस गाड़ी खड़ी कर चक्का जाम कर दिया। वही एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि नए ठेकेदार के हाथों में शासन के द्वारा दी जाने पर नए सिरे से कर्मचारियों को रखा जाएगा, जो कि कर्मचारियों ने इसका विरोध कर रहे हैं। पहले संस्था द्वारा काम कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों ने ठेकेदारी बदलने पर पुनः जिस वेतन पर कार्य कर रहे हैं। वैसे ही कार्य करने की मांग उठाई है और हम लोग कोरोना कॉल में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। अब हम लोगों को दूसरी कंपनी द्वारा उन्हें हटाये जाने के लिए कहा जा रहा है, कर्मचारी इससे नाराज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *