एलएलएम पाठ्यक्रम में स्पोर्ट्स कोटे में दाखिला देने पर विचार करने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुलसचिव दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को एलएलएम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा देने पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक 21 में भारत के खिलाड़ियों का पिछले चार दशक में बेहतर प्रदर्शन रहा है। भारत विश्व रैंक में 48 वें से 33वें स्थान पर आ गया है। भारत ने ओलंपिक में एक गोल्ड, दो सिल्वर व चार कांस्य पदक हासिल किए हैं। जिसमें तीन महिला खिलाड़ी शामिल हैं। कोर्ट ने कहा कि भारत सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है। स्पोर्ट्स संस्कृति की वापसी की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालय को स्पोर्ट्स कोटा बढ़ाना चाहिए और एलएलएम कोर्स में भी स्पोर्ट्स कोटा तय करना चाहिए। कोर्ट ने उम्मीद जताई है कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत क्रिकेट सहित अन्य खेलों में अधिक मेडल, अवार्ड, ट्राफी जीतेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जूही दुबे की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। याची का कहना था कि उसने एलएलबी कोर्स में क्रिकेट कोटे में प्रवेश लिया और उत्तीर्ण होने के बाद एलएलएम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा में प्रवेश की मांग की। विश्व विद्यालय ने कहा कि एलएलएम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा तय नहीं है, जिस पर यह याचिका दायर की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *