लखनऊ। शासन से स्कूल खोलने की घोषणा के बाद निजी स्कूलों ने ऑफलाइन कक्षाएं चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक की ऑफालाइन कक्षाएं स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं स्कूलों में शुरू हो जाएंगी। शासन ने अभी संपूर्ण एसओपी जारी नहीं की है जबकि निजी स्कूल व्यवस्था जुटाने लगे हैं। चार-चार घंटे की दो शिफ्ट में कक्षाएं संचालित करेंगे। बकाया फीस जमा करने पर छात्रों को ऑफलाइन कक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। स्कूल टाइम टेबल बनाने लगे हैं और अभिभावकों से अंतिम सहमति भी मांगी जा रही है। निजी स्कूलों के संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अनुसार पूर्व में डिप्टी सीएम को सौंपी एसओपी के अनुसार चार घंटे की एक कक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर साढ़े 12 से साढ़े चार बजे तक संचालित की जाएगी। स्कूल अपने अनुसार दोनों या एक शिफ्ट में पढ़ा सकते हैं। छात्रों को लंच ब्रेक दिया जाए कि नहीं इस पर शासन की एसओपी का इंतजार है। परिसर में सभी स्टाफ व छात्रों के लिए मास्क और सेनिटाइजर अनिवार्य है। कक्षा के बाहर छात्रों के लिए किसी भी प्रकार की सामूहिक गतिविधि नहीं कराई जाएगी। असेंबली नहीं होगी। छात्र कक्षा में अपने स्थान पर खड़ा होकर प्रार्थना कर सकते हैं। छात्रों के स्कूल आने व जाने की जिम्मेदारी अभिभावकों पर होगी। स्कूल वाहन के संचालन पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई को भी जारी रखा जाएगा। आधी क्षमता के अनुसार छात्रों को बुलाया जाएगा। एक कक्षा में 20 से 25 छात्रों को बैठने की अनुमति होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य और जुड़े सभी स्कूलों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल खोले जाने का निर्णय लेने का स्वागत करते हैं और धन्यवाद देते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक निजी स्कूलों में करीब 50 फीसदी अभिभावकों की सहमति प्राप्त हो चुकी है। अंतिम बार अभिभावकों से सहमति मंगाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूल भी अपनी तैयारी में लगे हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में अभी तक 40 फीसदी अभिभावकों ने छात्रों को भेजने की सहमति दी है।