वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी तेज हो गई है। केंद्र निर्धारण के साथ ही प्रश्नपत्रों का मॉडरेशन भी तेजी से किया जा रहा है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद शनिवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आंशिक संशोधन के साथ संशोधित समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसमें समय और तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि 10 जुलाई तक वाराणसी के अलावा चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही के लगभग ढाई लाख विद्यार्थियों के लिए प्रश्नपत्र तैयार हो जाएंगे। तीन पालियों में होने वाली परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 15 जुलाई से परीक्षाएं तीन पालियों में आरंभ हो जाएंगी। शासन के निर्देश के अनुसार 31 अगस्त तक परीक्षा परिणाम जारी कर देना है। इसलिए परीक्षा के साथ मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बार परीक्षा का समय और प्रश्नपत्र का स्वरूप छोटा किया गया है।