वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर का ग्राफ गिरते ही लॉकडाउन में ढील के बाद मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों से घर लौटे प्रवासी फिर काम पर लौटने लगे हैं। वाराणसी सहित पूर्वांचल भर के श्रमिकों की भीड़ वाराणसी के कैंट स्टेशन पर बढ़ गई है। महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में सीट के लिए अब तत्काल आरक्षण में भी यात्रियों को जूझना पड़ रहा है। वाराणसी से मुंबई, सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, हैदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में जहां 15-20 दिन पहले सीटें खाली थीं तो अब वहीं वेटिंग दिखनी शुरू हो गई हैं। खास कर बिहार-झारखंड से होकर बनारस से मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में अगले सप्ताह भर तक जगह नहीं है। वाराणसी कैंट स्टेशन पर हर दिन की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। इसे देखते हुए मेडिकल टीम ने जांच बढ़ा दी और प्रवासियों के नाम भी रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं। मुंबई की ओर जाने वाली महानगरी, कमायनी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेनों में अगले सप्ताह भर तक जगह नहीं है। लगभग सभी श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट है। आरक्षित टिकट के लिए मारामारी चल रही है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में किसी तरह सवार हो कर यात्री यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं।