गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में बोइंग कंपनी के सहयोग से बन रहे 200 बेड का कोविड अस्पताल तीन जून से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। इस संबंध में कमिश्नर जयंत नार्लिकर और डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने मंगलवार को कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। निर्देश दिया है कि कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। एम्स की तरफ से अधिकारियों को बताया गया है कि तीसरे मंजिल पर बने कोविड अस्पताल में 30 बेड वेंटिलेटर वाले होंगे। इसमें 15 वेंटिलेटर पीएम केयर फंड से मिले हैं जबकि 15 एम्स के पास पहले से थे। इन वेंटिलेटर को एम्स ने कोरोना महामारी के बीच में बीआरडी मेडिकल कॉलेज को दे दिया था। कोविड के मरीज कम होने के बाद और कोविड अस्पताल शुरू होने पर इसे एम्स ने वापस मंगवा लिया है। इसके अलावा कमिश्नर को यह भी जानकारी दी गई है कि ऑक्सीजन प्लांट तो एम्स में लग गया है, लेकिन कुछ मशीनें बाहर से आनी हैं। ऐसी स्थिति में अभी सिलिंडर से ही मरीजों को ऑक्सीजन दिया जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां बुधवार तक हर हाल में पूरी हो जाएं। जिससे कि तीन अप्रैल को कोविड अस्पताल शुरू किया जा सके। बताया जा रहा है कि एम्स प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन अब तक उन्हें लिखित तौर पर सीएम के आने की जानकारी नहीं मिली है।