गाजीपुर। गंगा नदी के लगातार बढ़ने के कारण विकास खंड भांवरकोल के सियाडी गांव तबाही के कगार पर पहुंचता जा रहा है। एक तरफ जहां धान की फसलें डूब रही हैं, वहीं अब गांव के दक्षिणी-पश्चिमी ओर मौजूद घरों और बस्ती के तरफ बाढ़ रुख करते हुए घरों में घुसने को बेताब है। गांव के सुभाष राय, मुटन राय, रविंद्र राय, प्रभुनरायन राय, गप्पू राय के घर के आगे तक पानी आ गया है। इससे ग्रामीणों को पानी के बीच से आवागमन करना पड़ रहा है। गंगा का जलस्तर नहीं थमा तो दलित बस्ती के चंद्रमा राम, विनोद कुमार, दीपक सैमी, अखिलेश, सूखलाल, मुन्नीलाल, राजेश्वर, मुंशी राम, चंडी राम, तुलसी राम, मुन्नी लाल, बृजेश, दूधनाथ राम के घरों में पानी प्रवेश कर जाएगा। अभी तक किसी भी तरह का शासन और तहसील या विकास खंड या ग्राम प्रधान के तरफ कोई सरकारी राहत सामग्री मुहैया नहीं कराई गई है। अभी तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने नहीं आया है। इससे बाढ़ पीड़ितों में निराशा है। समाजसेवी धनंजय राय, विपिन राय, दीपक, रामसजीवन आदि ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित तहसील के कर्मचारियों को बाढ़ की सूचना से अवगत करा दिया गया है। अब देखना है कि जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की तरफ से कब तक बाढ़ पीड़ितों तक राहत कार्य पहुंचाया जाता है। निर्णय लिया कि यदि प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को सहायता नहीं मिलता है तो स्वयं चंदा लगाकर सहायता करेंगे।