अमेठी। टीजीजी व पीजीटी की परीक्षा जिले में 17 केंद्रों पर होगी। सात-आठ व 17-18 अगस्त को दोनों पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस संबंध में शासन का निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। शासन की ओर से जिले में पहली बार टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कर रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि जिले में पहले से निर्धारित 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन सात व आठ तथा 17 व 18 अगस्त को होगा। सात व 17 अगस्त को टीजीटी तथा आठ व 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा होगी। सात व 17 अगस्त को होने वाली टीजीटी की परीक्षा में प्रत्येक दिन 3,250-3,250 तथा आठ व 18 अगस्त को होने वाली पीजीटी परीक्षा में प्रत्येक दिन 2,750-2,750 परीक्षार्थी (कुल 12,000) शामिल होंगे। शासन के साथ बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन व बोर्ड का निर्देश मिलने के बाद प्रशासन परीक्षा को शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण कराने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।