दो आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। शासन ने फील्ड में पिछले काफी समय से रिक्त पड़े सीडीओ, एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट के पदों पर अफसरों की तैनाती कर दी है। इनमें दो आईएएस व 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नगर निगम लखनऊ के अपर नगर आयुक्त के पद पर बाराबंकी में एसडीएम रहे अभय पांडेय को तैनात किया गया है। हालांकि ये तबादला आदेश भी पब्लिक डोमेन में जारी नहीं किए गए हैं। आईएएस ईशा प्रिया सीडीओ मैनपुरी से सीडीओ रायबरेली और प्रेरणा शर्मा को सीडीओ शाहजहांपुर से नगर आयुक्त फिरोजाबाद भेजा गया है। पीसीएस अनिल कुमार सिंह को रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ से सीडीओ लखीमपुर,मदन गर्ब्याल को एडीएम प्रशासन मेरठ से रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ, सत्य प्रकाश सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या से एडीएम (प्रशासन) मेरठ, सत्येंद्र सिंह को एसडीएम जालौन से सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या, विजय कुमार को नगर आयुक्त फिरोजाबाद से सीडीओ सहारनपुर, रवींद्र कुमार को एडीएम प्रशासन बुलंदशहर से सीडीओ देवरिया, प्रशांत भारती को महाप्रबंधक चीनी मिल लखनऊ से एडीएम प्रशासन बुलंदशहर, विनीता सिंह को एडीएम न्यायिक फतेहपुर से महाप्रबंधक चीनी मिल लखनऊ, श्याम बहादुर सिंह को एडीएम प्रशासन सहारनपुर से सीडीओ शाहजहांपुर, अर्चना द्विवेदी को अपर नगर आयुक्त लखनऊ से एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर, अभय पांडेय को एसडीएम बाराबंकी से अपर नगर आयुक्त लखनऊ, विनोद कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर से सीडीओ मैनपुरी, रजनीश मिश्रा को सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज से एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर, गौरव श्रीवास्तव को एसडीएम मिर्जापुर से सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज, संतोष राय को सचिव गाजियाबाद विप्रा. से सीडीओ इटावा, बृजेश कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा से सचिव गाजियाबाद विप्रा., योगानंद पांडेय को एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती से एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा, कमलेश चंद को एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर से एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *