लखनऊ। कमिश्नरेट क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ रही है। नए इलाकों में आवासीय परिसर बढ़ने और अपराध पर नियंत्रण के लिए कमिश्नरेट क्षेत्र में पांच नए थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिस पर शासन ने सहमति दे दी है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। नोटिफिकेशन के लिए जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है। जमीन की तलाश की जा रही है। थानों के लिए कुछ जमीनों को चिह्नित कर लिया गया है। इसका जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद कमिश्नरेट क्षेत्र में कुल 45 थाने हो जाएंगे। नए थानों के निर्माण के बाद लोगों को अपनी फरियाद करने में सहूलियत होगी। लखनऊ में जनवरी 2020 में कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई। इस नई व्यवस्था के शुरू होते ही दो थानों सुशांत गोल्फ सिटी और गोमतीनगर विस्तार बनाया गया। ये दोनों थाने नई विकसित होने वाली कॉलोनियों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गये। इसके बाद भी कमिश्नरेट में कई और थानों की मांग है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पांच नए थाने बनाने का प्रस्ताव भेजा। एक महीने पहले भेजे गये प्रस्ताव में चिनहट, हसनगंज, मड़ियांव, सरोजनीनगर और काकोरी में ज्यादा आबादी होने के कारण इन थानों की प्रमुख चौकियों को थाने में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा गया। इसमें चिनहट की सबसे बड़ी पुलिस चौकी बीबीडी को नया थाना बनाने का प्रस्ताव शामिल था। इसके अलावा सरोजनीनगर से बिजनौर, हसनगंज का मदेयगंज, मड़ियांव का शेरपुर और काकोरी का दुबग्गा पुलिस चौकी को नया थाना बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।