लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद 15 अगस्त से खुल रहे स्कूलों में निजी स्कूल अपनी मनमानी से स्कूलों का संचालन नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूलों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो पालियों में स्कूल संचालित कर पठन-पाठन कराना होगा। उधर, शैक्षिक सत्र के साढ़े चार महीने बीतने के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 9वीं से 12वीं तक में इस वर्ष भी पाठ्यक्रम कम कर सकती है। 15 अगस्त को सभी माध्यमिक विद्यालयों में स्वाधीनता दिवस पर अमृत महोत्सव के साथ करीब पांच महीने बाद स्कूल खोले जाएंगे। 16 अगस्त से स्कूलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो पालियों में पठन-पाठन शुरू होगा। पहली पाली सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने का विकल्प नहीं दिया है। शासन की जानकारी में आया है कि वित्तविहीन विद्यालय एक पाली में ही 50 प्रतिशत क्षमता से स्कूल संचालित कर रहे हैं और शेष 50 प्रतिशत बच्चों को ऑनलाइन कक्षा का विकल्प दे रहे हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही स्कूल संचालित करने होंगे। विभाग का आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।