लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कासगंज जिले के प्रगतिशील किसान श्यामाचरण उपाध्याय से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि पहले के मुकाबले अब आय कितनी बढ़ी है। इस पर श्यामाचरण ने कहा कि पहले मुकाबले आय में इजाफा हुआ है। खासकर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत चिलिंग प्लांट बनने से काफी मदद मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार की दोपहर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 9वीं किस्त जारी की। 9.75 करोड़ किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। योजना के तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से संवाद भी किया। इसमें कासगंज के किसान श्यामाचरण उपाध्याय शामिल रहे। पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि पहले मानो 100 रुपये मिलते थे, अब कितना मिलता है। इस पर किसान श्यामाचरण ने कहा कि अब इनकम बढ़ी है। पहले जिले में चिलिंग प्लांट नहीं था तो फसल को तुरंत बेचना पड़ता था। लेकिन अब चिलिंग प्लांट बन गया है, जिससे जब फसल के दाम ऊंचे होते हैं तो फसल को बेच देते हैं। एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से बने चिलिंग प्लांट से किसानों को मदद मिल रही है। प्रगतिशील किसान श्यामाचरण उपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी ने संवाद किया है। मैं बहुत खुश हूं। खेताबाड़ी पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा पिछले कई दिनों से अन्य किसानों के साथ मिलकर 280 हेक्टेयर में औषधि खेती और जड़ी बूटी का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने वनस्पति विभाग से स्नातक किया है।