प्रयागराज। कुंभ मेले के बाद से बंद चल रही नागपुर, इंदौर, लखनऊ और पटना की फ्लाइट एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद बंध गई है। इन चारों ही शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों ने केंद्र और प्रदेश के उड्डयन मंत्रालय से संपर्क साधा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए विभाग द्वारा बिडिंग की प्रक्रिया करवाए जाने की तैयारी की गई है। इसके अलावा प्रयागराज से कुछ अन्य रूटों के लिए भी विमानन कंपनियों ने सर्वे शुरू किया है। उड़ान योजना के तहत प्रयागराज से जेट एयरवेज द्वारा नागपुर, इंदौर, पटना और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट संचालित की जा रही थी। जेट एयरवेज के बंद हो जाने के बाद अप्रैल 2019 से इन शहरों के लिए सीधी उड़ान बंद हो गई, जबकि इन शहरों के लिए प्रयागराज से कंपनी को अच्छा पैसेंजर लोड मिल रहा था। पिछले वर्ष लगे लॉक डाउन के पूर्व इन चारों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो इसके लिए कुछ निजी विमानन कंपनियों ने उड्डयन मंत्रालय से संपर्क साधा था, लेकिन लॉक डाउन की वजह से फिर बात आगे नहीं बढ़ी। अब जब कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थम गया है तो एक बार फिर से कुछ कंपनियों ने इन शहरों के लिए सीधी उड़ान की पेशकश उड्डयन मंत्रालय से की है। प्रयागराज से अहमदाबाद, जयपुर और चेन्नई के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने के लिए स्पाइस जेट एवं अन्य विमानन कंपनियों की ओर से सर्वे किए जाने की बात सामने आई है। प्रयागराज से नागपुर, इंदौर, पटना और लखनऊ की फ्लाइट दोबारा शुरू हो इसके लिए कुछ विमानन कंपनियों से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों को लखनऊ से हवाई सेवा के जरिए जोड़ने की भी तैयारी चल रही है। चित्रकूट एयरपोर्ट भी तैयार हो गया है। यहां से प्रयागराज, लखनऊ के लिए फ्लाइट इसी वर्ष शुरू होगी।