प्रवक्ता पद के चयनितों को 30 जुलाई को आवंटित होंगे कॉलेज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसलिंग 26 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इससे पूर्व 11 विषयों के 211 चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करा कॉलेज आवंटित किए जा चुके हैं। बीच में प्रवक्ताओं के ऑनलाइन मोड में स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण काउंसलिंग रोक दी गई थी। यूपीपीएससी ने विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से राजकीय महाविद्यालयों में अलग-अलग विषयों में प्रवक्ता के 720 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया था। इससे पूर्व प्रवक्ता पद पर ऑफलाइन मोड में काउंसलिंग कराई जाती थी, लेकिन इसमें पक्षपात और गड़बड़ी के आरोप लगने के कारण शासन ने पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया। इसके लिए एनआईसी के माध्यम से नया सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया और इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने 20 विषयों में प्रवक्ता के 629 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया। काउंसलिंग नौ जून से शुरू कराई गई थी। 11 विषयों में 211 अभ्यथियों को कॉलेज आवंटित होने के बाद ऑनलइन काउंसलिंग बीच में ही रोक दी गई थी। ऐसे में बाकी नौ विषयों के 418 चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं किए जा सके थे। निदेशालय की ओर से अभ्यर्थियों को बताया गया था कि प्रवक्ताओं के ऑनलाइन मोड में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होने के कारण काउंसलिंग रोकी गई है। ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होते ही काउंसलिंग फिर से शुरू कराई जाएगी। अब स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निदेशालय ने नौ विषयों में 418 चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *