गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 तथा प्रशिक्षित स्नातक लिखित परीक्षा 2021 (टीजीटी) को शुचितापूर्ण नकलविहिन सम्पन्न कराने जाने के उद्देय से नामित किये गये समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सचल दल/पर्यवेक्षक/केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड तथा प्रशिक्षित स्नातक लिखित परीक्षा (टीजीटी) हेतु जारी गाईड लाइन की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जारी गाईड लाईन का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए परीक्षा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक कत्तई ढिलाई नही बरतेगे। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के दौरान अगर कही से किसी भी स्तर की संलिप्ता पायी जाती है तो सबसे पहले केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगें, इस लिए आप अपने विद्यालय परिसर में सक्रिय रहते हुए परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकलविहीन तथा शान्पिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये गये। परीक्षा मे कोई भी व्यक्ति मोबाईल एंव इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस लेकर उपस्थित नही होगा। उन्होने केन्द्र व्यवस्थपको से कहा कि व्यवस्था इतनी सुदृढ बनाये कि कही से कोई सेधमारी न कर सके, इस पर विशेष ध्यान दे। उन्होने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र खोले जाने के समय का वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाय तथा परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरान्त उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी व नोडल अधिकारी गाजीपुर को उपलब्ध करायेगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे में नजर में होगी तथा परीक्षोपरान्त लिखित उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर सीट को कोषाकार के डबल लाक में उसी दिन पुलिस सुरक्षा के बीच जमा करायेगे। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 06.08.2021 को दो पालियों में (पूर्वाहन 0900 बजे से 12 बजे तक एवं अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे तक) तथा प्रशिक्षित स्नातक लिखित परीक्षा दिनांक 07 एवं 08 अगस्त 2021 को दो पालियों में (पूर्वान्ह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा अपरान्ह 02:30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक) सम्पन्न होगी। संयुक्त बीएड परीक्षा 2021 को सम्पादित कराने हेतु जनपद में 35 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया हैं। उक्त परीक्षा की शुचिता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत लखनऊ विश्वविद्यालय के मार्गदर्शी सिद्धान्त के क्रम में प्रत्येक 02 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र प्रतिनिधि को तैनात किया गया है। प्रशिक्षित स्नातक लिखित परीक्षा को सम्पादित कराने हेतु जनपद में प्रस्तावित 48 परीक्षा केन्द्रो के सापेक्ष दिनांक 07 अगस्त को प्रथम पाली में 12 एंवं द्वितीय पाली में 07 तथा दिनांक 08 अगस्त को प्रथम पाली में 11 एंव द्वितीय पाली में 13 परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण करते हुए छात्र-आवंटन किया गया है।