गाजीपुर। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को प्रदूषण और परिवहन विभाग टीम के साथ नगर के रौजा तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खासकर बुलेट की चेकिंग की गई। साइलेंसर से छेड़छाड़ पाए जाने पर कई बाइकों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान से बुलेट चालकों में अफरा-तफरी मची रही। यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के रौजा तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान खासकर बुलेट को चेक किया गया। बुलेट के साइलेंसर से छेड़छाड तो नहीं की गई है, इसकी जांच की गई। मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण पाए जाने पर 11 वाहनों का चालन किया गया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार 8 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान जिस बुलेट में मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर चेकिंग से बुलेट सवारों में अफरा-तफरी मची रही। चेकिंग में यातायात पुलिस टीम के साथ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी से श्रीकृष्ण कुमार मौर्य, वैज्ञानिक सहायक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिवम त्रिपाठी और परिवहन विभाग के पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज शामिल रहे।