लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरूवार की दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हुआ और मूसलाधार बारिश होने लगी। तेज बारिश के साथ हवाएं भी चलने लगी। बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों से उमस भरे मौमस से लोगों को राहत मिली। वहीं तेज हवाओं की वजह से परेशानियां भी हुई। राजधानी लखनऊ में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे करीब तेज बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं से साथ हुई बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया। सुबह से चिपचिपी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। वहीं दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। वहीं तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश की वजह से कई जगह लाइट भी चली गई। कई इलाकों में जल भराव की समस्या हो गई। पुराने लखनऊ में जमकर बारिश हुई। वहीं बुधवार को लखनऊ में उमस भरी गर्मी रही। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह वोल्टेज की समस्या की वजह से लाईट की आवाजाही लगी रही। लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिम बंगाल में आये हुए यास चक्रवात की वजह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौमस में उतार चढ़ाव बना रहेगा।