लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में यदि दुकान पर काम करने वाले श्रमिक का निधन हुआ तो श्रम विभाग के श्रम कल्याण परिषद की ओर से उसके परिवार के आश्रित को 20 हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता मिलेगी। कोरोना काल में कोरोना संक्रमण या बिना संक्रमण के सामान्य निधन पर भी उसे यह लाभ मिलेगा। मृत्य प्रमाण पत्र और 15 हजार रुपये से कम मासिक वेतन का प्रमाण पत्र, जो दुकानदार देगा। आधारकार्ड व बैंक खाते के साथ के साथ परिषद की वेबसाइट पर www.skpuplabour.in ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। श्रमिक किसी भी जन सुविधा केंद्र व साइबर कैफे से आवेदन कर सकते हैं। एक साल में पंजीकृत श्रमिकों की संख्या हुई चार गुना: पिछले संक्रमण काल में लखनऊ श्रमिकों की संख्या 58952 थी, जो इस साल बढ़कर 78952 हो गई है। सूबे में पिछले साल श्रमिकाें की संख्या 18 लाख थी, जाे बढ़कर 67 लाख हो गई है। पड़ताल में सूबे में 23 लाख श्रमिक सक्रिय पाए गए हैं। लखनऊ के उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की मंशा के सापेक्ष श्रमिकों के पंजीयन के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए जिसका नतीजा है कि पंजीकृत श्रमिकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्हें श्रमिक योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से शीघ्र ही पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये आपदा राहत राशि भेजी जाएगी, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि दुकान पर काम करने वाले श्रमिकों की जिनका वेतन 15 हजार से कम है, उन्हें 20 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता राशि दी जाएगी।