ग़ाज़ीपुर। गंगा नदी पर बहुप्रतिक्षित 450 करोड़ की लागत से बन रहे रेल कम रोड ब्रिज के इरेक्शन तथा डैब स्लैब के ढलाई तथा रिवर ट्रेनिंग आन द प्रोटेक्शन वर्क व बोल्डर पिंचिग के कार्य का जायजा लेने कार्यदायी संस्था एस पी सिंग्ला कंशट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल धमक पड़े, जिसके कारण अधिकारियों में हडकंम्प मच गया, निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मातहतों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी उम्मीद जताई कि वर्ष के अंत तक रेल कम रोड ब्रिज का काम पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने मैन पावर व संसाधनों के बढोत्तरी पर जोर दिया, इसके उपरान्त इंजिनियरों व अधिकारियों ने मेदिनीपुर गेस्ट हाउस में उन्हें प्रजेंटेशन दिया जिससे कि वह काफी संतुष्ट दिखे। प्रोजेक्ट मैनेजर के आने की भनक से पूर्व ही कर्मी इंजिनियर निर्माण कार्यों का ब्यौरा लेकर मुस्तैद देखे गये। इस अवसर पर डीपीएम सुनिल सिंह, प्लानिंग इंजिनियर राजेश कुमार, सिनियर सुपरवाइजर विनय शर्मा तथा साइड इंजिनियर आमिर खान आदि मौजूद रहे। इस बाबत प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल ने बताया कि रेल कम रोड ब्रिज का निर्माण कार्य अन्तिम दौर में चल रहा है, उन्होंने बताया कि वाहनों के लिए उपर डैब स्लैब की ढलाई का काम तेजी से जारी है, उन्होंने बताया कि वर्ष के अन्त तक रेल कम रोड ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।