गाजीपुर। मनिहारी विकास खण्ड के ग्राम सभा चौरा के डा. बी. राम. ने, द्रव्य गुण विभाग, आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे बनाए जाने से क्षेत्र वासियों में हर्ष। उनके गृह ग्राम में चौरा में पहुंचकर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी। तथा एक दूसरे को मिठा खिलाकर मुंह मिठा कराया। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रामनगीना यादव ने उनको बधाई देते हुए कहा कि डा.बी राम ने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा लेकर पूर्वांचल के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष के पद पर पहुंचकर ग्रामीण अंचल में रह कर पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है। प्रो.बी.राम की नियुक्ति काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के कुलपति ने की है। बता दें कि प्रो. राम. ने प्राथमिक शिक्षा अपने गृह ग्राम चौरा एवं हाई स्कूल व इंटर तक की शिक्षा महावीर इन्टर कालेज मलिकपुरा से करने के उपरान्त मेडिकल कि उच्च शिक्षा एम. डी. एवं पी. एचडी. क्रमशः छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविध्यालय कानपुर एवं काशी हिन्दु विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की। २०१० में काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में नियुक्ति के उपरान्त विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक पदों जैसे छात्र सलाहकार आयुर्वेद संकाय, प्रशासनिक संरक्षक, चिकित्सक छात्रावास व कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी रहे। इस दौरान प्रो. राम. को भीम रत्न, बेस्ट प्रोग्राम आफिसर, बेस्ट यंग साइन्टिस्ट एवं इक्सलेंस एकेडमीसीयन एवार्ड भी मिल चुका है। साथ ही साठ से अधिक लेख विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर राष्ट्रीय शोध पत्रिकायों में प्रकाशित हो चूके है जो जनपद के तमाम विद्यार्थियों के लिय प्ररेणा के श्रोत है।