लखनऊ। लविवि ने अन्य छूटे कोर्सों की परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार एमएससी एजी हॉर्टीकल्चर, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एग्रोनॉमी, शॉयल साइंस एंड एग्रीकल्चर कमेस्ट्री चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 16 व 17 अगस्त को सुबह 9 से 10 बजे तक होगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि इसी क्रम में एमए फिलासफी चौथे सेमेस्टर की रेग्युलर, छूटे छात्रों व बैक पेपर की परीक्षा 12 से 18 अगस्त तक दोपहर 2 से 3 बजे तक होगी। एमए इन ह्युमन कॉन्शियसनेस एंड योगिक साइंस चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 18 से 25 अगस्त तक सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। वहीं पीजी डिप्लोमा इन योगा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 18 से 25 अगस्त तक सुबह 9 से 12 बजे और सर्टिफिकेट इन योगा की परीक्षा 21 अगस्त से 26 अगस्त तक सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। एमए सोशियोलॉजी की परीक्षा 17 केंद्रों पर लविवि व सहयुक्त कॉलेजों की एमए सोशियोलॉजी की परीक्षाएं 17 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इसमें अधिकतर कॉलेजों के केंद्र वहीं बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना के अनुसार परीक्षा के लिए लविवि, बीएसएनवी पीजी कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या महाविद्यालय, हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महाराजा बिजली पासी गर्वनमेंट कॉलेज, श्रीजय नारायण डिग्री कॉलेज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय केंद्र हैं। इनके साथ ही सीडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रजत डिग्री कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज, मुमताज डिग्री कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज, आईटी पीजी कॉलेज, आदर्श सत्येंद्र महाविद्यालय, नेता जी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय, श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।