लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त 4221 पदों पर उपचुनाव के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत छह जून 2021 को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे और इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। दूसरे दिन सात जून को नाम वापस होंगे और इसी दिन उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 12 जून 2021 को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे और 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। मालूम हो कि 19 अप्रैल 2021 को कराए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दो प्रधान (पलिया के इब्राहिमपुर कॉलोनी और फूलबेहड़ की मोहम्मदपुर), पांच बीडीसी (लखीमपुर, नकहा, रमियाबेहड़, बिजुआ, गोला में एक-एक सदस्य), एक जिला पंचायत सदस्य (बांकेगंज तृतीय वार्ड 23) और 17 ग्राम पंचायत सदस्यों की मौत हो चुकी है। इसलिए इन पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 4196 पदों पर पंचायत चुनाव के समय एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था, इसलिए ये पद रिक्त रह गए थे। इसी के चलते 390 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण यहां के प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सके हैं। कुल 1165 ग्राम पंचायतों में से 775 के ही प्रधान शपथ ग्रहण कर सके हैं। शेष ग्राम पंचायतों में न तो बैठक हो सकी और न ही प्रधानों के खाते खोले जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कराने के आदेश दिए जाने के बाद से प्रधानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विभिन्न कारणों से दो प्रधानों की हुई मौत के बाद उन ग्राम पंचायतों में नए प्रधान चुने जाएंगे। डीएम ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री संबंधित ब्लॉकों में तीन जून से शुरू हो जाएगी। प्रधान, ग्राम सदस्य ग्राम पंचायत, बीडीसी के नामांकन पत्र ब्लॉक मुख्यालयों पर जमा होंगे और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री व जमा करने का कार्य जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।