गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में मासिक बैठक मंगलवार को संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि 5 अगस्त को स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर ऐतिहासिक साइकिल यात्रा निकालकर छोटे लोहिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि आने वाला 2022 के चुनाव में जंगीपुर विधानसभा से मुझे ही चुनाव लड़ना है। आप किसी भी गलतफहमी का शिकार ना हो और कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाता सूची में जो नए नाम जोड़ने का काम करें। समाजवादी पार्टी सरकार में गरीब और पिछड़ों का ही भला होने वाला है। भाजपा सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है और जनता भाजपा सरकार की झूठ समझ चुकी है और अखिलेश यादव की तरफ निगाहें लगाए बैठी है। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि जनपद के सातों सीटें जिता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हाथों को मजबूत करें। बैठक में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर के समाजवादी पार्टी में आए एमएच खान ने कहा कि हर वर्ग के लोगों का मान-सम्मान समाजवादी पार्टी में ही है। समाजवादी पार्टी भाजपा को 2022 में चुनाव हरा सकती है। एमएच खान ने 2022 के चुनाव में जंगीपुर विधानसभा से डॉ वीरेंद्र यादव को जिताने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवपर्सन यादव, सुभाष यादव गुड्डू, वरिष्ठ समाजवादी नेता सुनील यादव, निर्मल यादव, गुड्डू बारी, सुजीत यादव, विधानसभा सचिव राजेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बिरनो जसवंत कुशवाहा, समाजवादी नौजवान सभा के जिला सचिव आशीष कुमार गोंड (क्रांति), राजू राजभर, कालीचरण चौहान पूर्व प्रधान, द्वारका यादव, कामेश्वर चौहान, समाजवादी नौजवान सभा के विधानसभा अध्यक्ष मनीश्वर यादव, गिरीश गोंड, महिला सभा के जिला महासचिव विभा पाल, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव बबलू, सेक्टर प्रभारी सुनील यादव सोनू, भगवान यादव, गायक अनुराग उर्फ शैलेश यादव, मेवा यादव सिपाही आदि उपस्थित रहें। संचालन विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान ने किया।