कर्नाटक। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन जुए व सट्टे पर पाबंदी लगाने का फैसला कर लिया। हालांकि हॉर्स रेसिंग व लॉटरी पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसके लिए पुलिस एक्ट में संशोधन का फैसला किया गया। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जेसी मधुस्वामी ने बताया कि हम कर्नाटक पुलिस एक्ट में संशोधन करने जा रहे हैं, ताकि ऑनलाइन जुए पर रोक लगाई जा सके। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। मंत्रिमंडल ने संशोधनों को मंजूरी दे दी है। इन्हें अब एक विधेयक के रूप में विधानसभा में पेश किया जाएगा। मधु स्वामी ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सरकार ने ऑनलाइन सट्टे व जुए पर प्रतिबंध का फैसला किया है। संशोधन विधेयक के प्रारूप में ऑनलाइन गेम को परिभाषित किया जाएगा। इसमें सभी प्रकार के जुए या सट्टेबाजी शामिल हैं। इसके लिए भुगतान किए गए रुपयों या वर्चुअल करंसी के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। हालांकि इसमें राज्य के भीतर या बाहर किसी भी रेस कोर्स पर की गई घुड़दौड़ पर लॉटरी या जुआ या दांव लगाना शामिल नहीं होगा। इस आशय का संशोधन विधेयक 13 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।