जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को दोबारा से हवाई यात्रा सुविधा मिलने जा रही है। इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय से इजाजत मिल गई है। एयर कूरियर सर्विस 16 सितंबर से शुरू होगी। इस सेवा को सात महीने के लिए आगे बढ़ाया गया है। यानी 31 मार्च 2022 तक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान ‘जम्मू-श्रीनगर’ और ‘उत्तर पूर्व’ रूट पर हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। अमर उजाला डॉट कॉम ने एक सितंबर को ‘जोखिम में केंद्रीय सुरक्षा बल: जम्मू-श्रीनगर रूट पर हवाई यात्रा सुविधा बंद, पुलवामा आतंकी हमले के बाद शुरू हुई थी सेवा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर ‘एयर कूरियर सर्विस’ को दोबारा से शुररू करने का निर्णय लिया। इससे जवानों को बड़ी राहत मिली है।