हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के कारीगरों ने लोहे के कबाड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 फीट की प्रतिमा तैयार की है। कारीगर पिता और पुत्र हैं। पिता का नाम कटुरी वेंकटेश्वर राव और पुत्र रविचंद्र तेनाली कस्बे में सूर्या शिल्प शाला के नाम से एक दुकान खोले हुए हैं। पिता-पुत्र ने नट और बोल्ट के माध्यम से लोहे की बेकार पड़ी से प्रतिमा बना दी हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी जिले में कबाड़ से मूर्तियां बनाने के लिए मशहूर हैं। मलेशिया, हांगकांग, सिंगापुर सहित कई देशों में पिता-पुत्र की जोड़ी की ओर से बनाई गई प्रतिमाओं का प्रदर्शन किया जा चुका है। दोनों की जोड़ी ने नया कीर्तिमान रच डाला है। बता दें कि गुजरात में लोहे के कबाड़ से सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई गई है।