नई दिल्ली। कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन को ब्रिटेन द्वारा मान्यता नहीं देने व भारत से ब्रिटेन जाने वालों को 10 दिन की क्वारंटीन की अनिवार्यता से दोनों देशों के बीच पैदा हुआ गतिरोध खत्म हो गया है। ब्रिटेन ने क्वारंटीन की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब भारत भी ब्रिटिश नागरिकों पर लगाई ऐसी पाबंदी खत्म करेगा। ब्रिटेन की तरह ही हंगरी व सर्बिया ने भी भारत के साथ कोरोना टीकों को परस्पर मान्यता पर सहमति दे दी है। शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बातचीत की। भारत के जवाबी कदम को देखते हुए ब्रिटेन ने गुरुवार को एलान किया था कि 11 अक्टूबर के बाद से कोविशील्ड या उसकी तरफ से मंजूर दूसरी वैक्सीन की सभी डोज लगवाने वाले भारतीयों को ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में नहीं रहना होगा। जयशंकर और लिज ट्रस के बीच दोनों देशों के नागरिकों के यात्रा संबंधी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। इसमें नागरिकों की आवाजाही को सुगम बनाने पर सहमति बनी। ब्रिटिश विदेश मंत्री से बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया कर कहा कि ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बातचीत कर अच्छा लगा। दोनों देशों के बीच यात्रा को सुगम बनाने पर सहमति बनी। इससे रोडमैप 2030 को लागू करने में मदद मिलेगी।