वकील समुदाय के साथ बैठक करेगी बार एसोसिएशन

जम्‍मू-कश्‍मीर। बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष एमके भारद्वाज ने कहा कि वकील समुदाय को साथ लेकर चलेंगे और बार काउंसिल के गठन समेत रुके हुए कार्यों को शुरू कराएंगे। जल्द ही बार एसोसिएशन वकील समुदाय के साथ बैठक करेगी और सबकी राय लेकर एक योजना तैयार की जाएगी। इसके तहत मसलों को हल करने के लिए चीफ जस्टिस और सरकार से बात की जाएगी। एमके भारद्वाज ने अमर उजाला से बातचीत में कई मुद्दों पर बात की। बता दें कि एमके भारद्वाज तीसरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले वह 1999 और 2012 में अध्यक्ष रह चुके हैं। भारद्वाज ने कहा कि बार को लेकर पिछले कुछ समय से तरह-तरह की बातें होती रही हैं, लेकिन बार को पूरा मान और सम्मान मिलेगा। इसके लिए नई टीम और वकील समुदाय को साथ लेकर काम करेंगे। जो काम पिछले दो साल से रुके पड़े हैं, उनकी दस दिन के भीतर समीक्षा करेंगे और उनके हल के लिए जिससे भी बात करनी होगी। वकीलों के हर मामले को पूरे जोर शोर और दमखम के साथ उठाया जाएगा। इसमें कोई भेदभाव और पक्षपात नहीं होगा। एक पुराना मामला बार काउंसिल के गठन का भी है। इसको लेकर भी हम उच्च स्तर पर जोर लगाएंगे। वह चाहते हैं कि बार काउंसिल का गठन होना चाहिए। कोविड के वक्त वकीलों ने काफी बुरा वक्त देखा है। अभी भी तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसे देखते हुए अभी से संबंधित विभागों से बात की जा रही है। उनको हर तरह की मदद पहुुंचाई जाएगी। जल्द ही हम अगले छह महीने का रोडमैप तैयार करेंगे। जिसके तहत बार एसोसिएशन पूरी तरह से सक्रिय होकर काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *