नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 अधिवक्ताओं और न्यायिक अफसरों को हाईकोर्ट का जज बना दिया गया है। इन्हें तेलंगाना, ओड़िशा और केरल हाईकोर्ट में तैनाती मिली है। जारी आदेश के मुताबिक, ये सभी नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सलाह पर की गई है। तेलंगाना हाईकोर्ट को मिले सात जज:- पी श्रीसुधा, न्यायिक अफसर, डॉ. सुमालथा, न्यायिक अफसर, एम लक्षमण, न्यायिक अफसर, एन. तुकारामजी, न्यायिक अफसर, डॉ. जी राधारानी, न्यायिक अफसर, ए वेंकेटेश्वर रेड्डी, न्यायिक अफसर, पी. माधवी देवी, सदस्य आईटीएटी। ओडिशा हाईकोर्ट को तीन जज मिले:- मरूगांगा शेखर साहू, अधिवक्ता, शशिकांत मिश्रा, न्यायिक अफसर, राधाकृष्ण पटनायक, न्यायिक अफसर। केरल हाईकोर्ट के चार नए जज:- चंद्रशेखरन कर्था, न्यायिक अफसर, सोफी थॉमस, न्यायिक अफसर, पुथेन वेणू गोपाला पिल्लई अजीथकुमार, न्यायिक अफसर, चंद्रशेखरन सुधा, न्यायिक अफसर।