‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व’, ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

Amit shah reaction on operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी सरकार की पाकिस्तान के लिए क्या नीति रहेगी. उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा है कि भारत डरने वालों में से नहीं है, वो हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की राह पर है.

केंद्रीय गृह मंत्री का ये एक्स पोस्ट भारत द्वारा पाकिस्‍तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के कुछ ही घंटों बाद सामने आया है. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा है कि ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’

आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत प्रतिबद्ध

गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें देश की सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है और भारत आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का बदला लेने के लिए आधी रात के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इसमें भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को धाराशायी किया है.

इन लोगों के ठिकानों को बनाया गया निशाना

अमित शाह ने कहा कि ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने थे. हालांकि इस हमले में पाकिस्तान का क्या-क्या नुकसान हुआ कितने लोग हताहत हुए है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हमले में लगभग 100 आतंकी मारे गए होंगे.

इसे भी पढें:- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दुश्मन को चकमा देने का शानदार उदाहरण, पीएम मोदी की रणनीति को इस बार भी न भांप सका पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *