अमृतसर मेडिकल कॉलेज में और बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
पंजाब। कोरोना काल के बाद अब नई पंजाब सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अमृतसर मेडिकल कॉलेज में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए सरकार और 134 करोड़ रुपये देने जा रही है। इस राशि को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही एसटीपी, सीवरेज जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही जरूरी मशीनें भी मंगाई जाएंगी। सरकारी मेडिकल कॉलेज और गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में 134.64 करोड़ रुपये की और नई योजनाओं की मंजूरी प्रक्रिया अधीन हैं। इस राशि से मेडिकल कालेज में एसटीपी, ईटीपी, सिवरेज लाइन, वार्डन हाउस, ओपन एयर थिएटर, डाक्टरों की रिहायश, लड़कों का नया हास्टल, खेल सुविधाएं, टीबी अस्पताल, मॉडल ब्लड बैंक, ट्रामा सेंटर, इमरजेंसी ब्लाक का काम किया जाएगा। ट्रामा सेंटर, इमरजेंसी ब्लाक को छोड़ कर बाकी सभी काम दिसंबर, 2022 तक पूरे किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रामा सेंटर, एमरजेंसी ब्लाक को पूरा करने करने का लक्ष्य मार्च, 2023 निधार्रित किया गया है। पंजाब सरकार की ओर से भी कहा गया है कि सभी कामों को तय समय पर ही किया जाए।