ध्वनि और वायु प्रदूषण रोकने के लिए विद्यार्थियों की मदद लेगी हिमाचल सरकार
हिमाचल प्रदेश। दिवाली के दौरान पटाखे जलाने से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की मदद लेगी। दीपावली की रात सिर्फ रात आठ बजे से दस बजे तक ही आतिशबाजी चलाने के लिए विद्यार्थियों को स्कूलों में जागरूक किया जाएगा। राज को दस बजे से सुबह छह बजे तक पटाखे नहीं चलाने की भी विद्यार्थियों से अपील की जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अपील पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से जागरूकता संदेश भेजने को कहा है। इस संदेश को अपने अभिभावकों और आस पड़ोस तक पहुंचाने की भी स्कूली बच्चों से अपील की जाएगी। पटाखे जलाने से किस प्रकार वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है। इस प्रदूषण के बढ़ने से किस प्रकार के नुकसान हो सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बच्चों में पटाखे जलाने का क्रेज अधिक होता है। ऐसे में यदि बच्चों को जागरूक किया जाए तो वह अपने परिजनों और आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करेंगे। इस प्रक्रिया से वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा।