भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo का एक और 5G स्मार्टफोन

गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Vivo Y78 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को मॉडल नंबर V2278A के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन का नाम सामने नहीं आया है लेकिन इसके सर्टिफिकेशन से पता चला है कि आने वाला स्मार्टफोन 5G डिवाइस होगा। फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। कंपनी इस फोन के साथ Vivo Y78+ को भी पेश कर सकती है।

संभावित स्पेसिफिकेशन

Y78 सीरीज के स्मार्टफोन, Vivo Y78 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई है। इस फोन को 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। 3C लिस्टिंग के अनुसार, वीवो V2278A की तरह, Y78+ स्मार्टफोन भी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और मॉडल नंबर V2271A के साथ गीकबेंच पर दिखाई दिया था।

वीवो अपने Y78 सीरीज स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है और वीवो Y78+ स्मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया था। हाल ही में आगामी डिवाइस की फोटो भी लीक हुई थी।

स्पेसिफिकेशन के साथ फोन की डिजाइन और कैमरा सेटअप की जानकारी भी सामने आई है। फोन में स्लीक डिजाइन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पंच होल कटआउट मिलेगा। वहीं फोन को Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *