एप्‍पल ने IOS 16 को किया लांच

नई दिल्ली। वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में एपल ने ios 16 को लॉन्च कर दिया है। नए iOS 16 के साथ iPadOS, macOS, watchOS और tvOS भी लॉन्च किए गए हैं। iOS 16 के साथ फोटो सफल मोड लॉक स्क्रीन पर ऑटोमिटक दिखेगा। इसके अलावा मौसम अपडेट के लिए नए वालपेपर जारी किए गए हैं।

नए वालपेपर में धरती, चांद और सोलर सिस्टम का शानदार नजारा दिखेगा। iOS 16 के साथ Apple ने नोटिफिकेशन पैनल को भी री-डिजाइन किया है, ताकि एक हाथ से भी उसे एक्सेस किया जा सके। अब अपने हिसाब से लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज किया जाएगा। आईओएस 16 के साथ एपल ने टॉक्सिक रिलेशनशिप में रह रहे लोगों की मदद के लिए सेफ्टी चेक फीचर भी जोड़ा गया है। 

फोकस मोड:- पहली बार iOS 15 के साथ फोकस मोड को लॉन्च किया गया था और अब इसे लॉकस्क्रीन के साथ भी पेश कर दिया गया है। अब यूजर्स फोकस मोड को लॉकस्क्रीन होने पर भी एक्टिव कर सकेंगे।

यूजर्स के पास फोकस मोड के लिए स्पेशल वालपेपर और विजेट लगाने का भी विकल्प होगा। साथ ही एक क्लिक पर फोकस मोड से बाहर आने का विकल्प भी मिलेगा। फोकस मोड में टैब, ईमेल, अकाउंट,एप्स आदि को फिल्टर करने का विकल्प मिलेगा।

आईमैसेज:- अपने मैसेंजर एप आईमैसेज के लिए एपल ने एडिट का फीचर दे दिया है। आईओएस 16 के यूजर्स किसी भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को भी एडिट कर सकेंगे। यह एक तरह का अंडू फीचर है। एडिट के अलावा किसी मैसेज को रिकॉल बुलाने का भी फीचर दिया गया है।

ये सभी फीचर्स, व्हाट्सएप टेलीग्राम,  और सिग्नल जैसे एप्स में पहले से हैं। नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी मैसेज को अनरीड मार्क कर सेकेंगे। आईओएस 16 के साथ SharePlay भी आ रहा है, जिसकी मदद से एपल वॉच पर आईफोन के गाने, मूवी आदि को सिंक कर सकेंगे।

सेफ्टी चेक:- एपल ने ios 16 के साथ सेफ्टी चेक फीचर जोड़ा है। इससे उन लोगों की मदद होगी, जो टॉक्सिक रिलेशनशिप में हो सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ कुछ भी शेयर नहीं करना चाहते हैं। यह फीचर लोकेशन शेयर को भी रोकता है और प्राइवेसी को रीसेट करता है।

एपल मैप्स:- इस साल के अंत तक Apple Maps का सपोर्ट 11 अन्य देशों के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। इन देशों की लिस्ट में लिकटेंस्टीन, लक्जमबर्ग, मोनाको, बेल्जियम, फ्रांस, इज़राइल, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलिस्तीनी क्षेत्र, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *