घनें और काले बालों के लिए पानी में मिलाकर लगाएं ये चीजें

हेयर केयर। महिला हो या पुरुष सुंदर, काले, मजबूत बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन आज कल के भागती दौड़ती लाइफस्टाइल में कई बार हम अपनी सेहत और बालों पर सही से ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसके चलते बालों में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में बहुत से लोग लुभावने विज्ञापन देखकर बाजार से तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट लेकर आते हैं जो बालों को अच्छा बनाने की बजाय और खराब कर देते हैं। बालों की ग्रोथ, मजबूती या अन्य तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए महंगे उत्पादों की बजाय आपको अपने घर में ही उपयोगी चीजें मिल जाएंगी। जैसे सिरका, चावल, नींबू आदि। इसके इस्तेमाल से आप अपने हेयर को घर बैठे खूबसूरत बना सकते हैं।

चावल:-
चावल खाने में जितना स्वादिष्ट हैं उतना ही बालों के लिए भी फायदेमंद माना जा सकता है।  इसमें पाया जाने वाला अमीनो एसिड, विटामिन बालों की ग्रोथ में, बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में बेहतरीन काम करता है। इसके लिए आधे कप चावल को 3 कप पानी में  आधा पकाएं फिर पानी छान लें। उसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल मिलाकर बालों को धोएं।

चायपत्ती:-
बालों की चमक बढ़ाने से लेकर बालों को प्राकृतिक रूप से कलर करने में चायपत्ती का इस्तेमाल पुराने समय से चला आ रहा है। चायपत्ती का पानी  बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ में भी तेजी आती है। इसको इस्तेमाल करने के लिए उबलते पानी में 3-4 ब्लैक टी बैग भिगोएं फिर जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे अपने स्कैल्प पर स्प्रे करें। 30 मिनट बाद इसे धो दें।

सेब का सिरका:-
बेजान बालों को मजबूत और चमकीला बनाने में ऐपल साइडर विनेगर भी बेहतरीन साबित हो सकता है। शैंपू और कंडीशनर के बाद ऐपल साइडर विनेगर को 3 कप पानी में 2 चम्मच मिलाकर इस्तेमाल करें, इसके बाद दोबारा पानी से बाल न धोएं। ऐसा करने से बाल स्मूथ और शाइनी बनते हैं।

नींबू:-
विटामिन सी से भरपूर नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है जो स्किन और बालों दोनों में चमक बढ़ाने का काम करती है। अगर आप बालों में शाइन देना चाहते हैं तो उसके लिए नींबू के रस को पानी में मिलाकर बालों पर लगाएं। इसके अलावा बालों से रूसी खत्म करने में भी नींबू काफी समय से इस्तेमाल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *