Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 (Election Results 2023) के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में की मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीतती दिख रही है.
ये भी पढ़ें :- UP Weather: आने वाले दिनों में और बढ़ेगा कोहरा, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Election Results 2023: चुनाव आयोग के साढ़े बारह बजे तक के आंकड़ों में ऐसी है स्थिति
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे तक मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 162 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ता में आने का ख्वाब देख रही कांग्रेस 65 सीटों पर ही आगे चल रही है. वहीं बसपा दो सीटों पर आगे है. बात करें राजस्थान की तों राजस्थान में भाजपा 111 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है. यहां बसपा तीन सीटों पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी 54 सीटों पर और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि तेलंगाना में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 65 सीटों पर है और बीआरएस 38 सीटों पर आगे है. यहां भाजपा 10 सीटों पर और एआईएमआईएम 4 सीटों पर आगे है.
Election Result: सीएम आवास की कर्मचारी ने सीएम शिवराज को दी जीत की बधाई
मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत की तरफ बढ़ते देख भावुक हुई सीएम आवास की कर्मचारी राधा बाई. सीएम शिवराज को फूल देकर दी बधाई.
ये भी पढ़ें :- IND vs AUS Playing-11: आज टी20 का आखिरी मुकाबला, ये हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11