ब्यूटी & स्किन। ज्यादातर लोगों को गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों के समय में पसीने और धूप की वजह से हमारी त्वचा पर रिएक्शन होने लगते हैं। ऐसे में टैनिंग की समस्या न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। टैनिंग की समस्या किसी भी स्किन टाइप को हो सकती है। टैनिंग की इस समस्या से बचने के लिए महिलाएं सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सनस्क्रीन का भी त्वचा पर असर नहीं होता। ऐसे में आपको हम यहां कुछ टिप्स बताएंगे, जो आपको गर्मियों में होने वाली टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं…
डी पिगमेंटेशन- आपको अगर स्किन का डिपिगमेंटेशन कराना है, तो ऐसे में आप नियासिनैमाइड इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके लिए यह अच्छा साबित होगा। इससे ना सिर्फ आपकी स्किन पिगमेंटेशन कम होगी। साथ ही साथ इससे स्किन पिगमेंटेशन से होने वाली समस्या भी कम हो जाएंगी।
एक्सफोलिएशन- आप अगर सन टैनिंग की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में आप स्किन एक्सफोलिएशन की मदद ले सकते हैं। आपकी स्किन की टॉप प्लेयर में ही सबसे ज्यादा पिगमेंट होता है। ऐसे में आपके लिए स्किन एक्सफोलिएशन करना काफी अच्छा रहेगा।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना- कई लोग सिर्फ धूप में जाते समय ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। आपको लगता है कि इतने से ही आपकी स्किन टैनिंग से बच जाएगी, तो ऐसा नहीं है। 10 से 15 मिनट की धूप भी बहुत परेशान कर सकती है और इसके ऊपर परमानेंट डैमेज भी हो सकता है। ऐसे में सनस्क्रीन लगाते समय अपना प्रोडक्ट हाथ में ले, जितना मिडल फिंगर और इंडेक्स फिंगर में आ जाए। इसके बाद अपनी स्किन पर सनस्क्रीन को अच्छे से लगाए। ध्यान रखें कि सनस्क्रीन में 40 spf से ज्यादा ही होना चाहिए। साथ में PA +++ होना चाहिए, जिससे यह आपको सन की हार्मफुल गैस से बचा सके।