Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले ही बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, मोदी सरकार ने पटना से पश्चिम चंपारण (बेतिया) जाने वाली सड़क के (एनएच 139) चौड़ीकरण का निर्णय लिया है, जिसे केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी भी मिल गई है. वहीं, इस कार्य के लिए 1712.33 करोड़ की राशि दी जाएगी.
वहीं, इससे पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि एनएच 139W को चौड़ा किया जाएगा. इस राजमार्ग की लंबाई 44.65 किलोमीटर है. इसमें मानिकपुर से साहेबगंज तक चौड़ीकरण किया जाएगा.
25 अंडरपास और एक रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा
उन्होंने आगे बताया कि यह परियोजना बौद्ध सर्किट के रास्ते में पटना से बेतिया तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, जिससे वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट के तहत एक बड़ा पुल, तीन फ्लाइओवर, 25 अंडरपास और एक रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा.
धार्मिक पर्यटक स्थल को मिलेगा बढावा
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति प्रदान होने से स्थानीय स्तर पर भी लोगों का आमदनी बढ़ेगी वह पर्यटक के सुविधा को देखते हुए पटना से लेकर बेतिया तक एक बेहतरीन सड़क पर्यटक को उपलब्ध हो जाएगा. इतना ही नहीं, इससे पर्यटक को एक जगह से दूसरे जगह तक जाने में काफी आसानी होगी. साथ ही मुजफ्फरपुर जिला को भी धार्मिक पर्यटक स्थल को भी काफी लाभ मिलेगा.
इसे भी पढें:- Voter ID Card: वोट डालने की कर रहे तैयारी, Voter ID Card बनवाना जरूरी, ऐसे करें अप्लाई