ऑटोमोबाइल। BMW ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार i4 को लॉन्च कर दिया है। इस कार को eDrive 40 वेरिएंट के साथ लाया गया है और इसकी डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू होने वाली है। इससे पहले कंपनी ने iX इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। तो आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में…
BMW i4 में ऑल LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, LED DRLs और 17-इंच एरोडायनामिकली डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लैंक्ड-ऑफ किडनी ग्रिल, एल-शेप्ड टेल लाइट्स दिए गए हैं। i4 तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक सैफायर, स्काईस्क्रेपर ग्रे और मिनरल व्हाइट देखने को मिलता है।
इसी के साथ BMW i4 इलेक्ट्रिक कार में 14.9-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। वहीं, पूरा केबिन रमन कार्डन-सोर्स्ड सराउंड साउंड म्यूजिक सिस्टम, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जिंग, छह एयरबैग, पार्क असिस्टेंट और बेज, ब्लैक, के साथ ही कॉन्यैक और ब्लैक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स से लैस है।
वहीं अगर इसकी बैटरी रेंज की बात करें तो BMW i4 का eDrive 40 वेरिएंट 83.9 kWh के दमदार बैटरी के साथ आता है और चार्जिंग के लिए i4 को 11 kW पर AC चार्जर मिलता है, जो 8 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। कंपनी का दावा है कि BMW i4 सिंगल चार्ज पर 590 किलोमीटर की रेंज दे सकती है स्पीड के मामले में यह कार महज 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है। BMW i4 को 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।