बिजनेस। आप भी यदि पैसे कमाने के लिए हर महीने आने वाली सैलरी की अपेक्षा बिज़नेस करने को बेहतर विकल्प मानते हैं, तो आप के लिए यहाँ हम कुछ बेहतर विकल्प रख रहे हैं। जिन्हे आप एक छोटे से निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।
आपको इस के लिए मात्र 10 हजार रूपए तक ही लगाने की आवश्यकता होगी। जिस के बाद आप के पास अपना बिज़नेस होगा और आप उसी से छप्पर फाड़ कमाई कर सकेंगे। तो आइये अब बात करते हैं, ऐसे ही Low Investment Business के बारे में…
आइसक्रीम पार्लर:- मौजूदा समय में आप देख सकते हैं की आजकल मौसम कोई भी हो, सर्दी या गर्मी, आइसक्रीम लवर्स की कोई कमी नहीं है। वो हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं। यही नहीं आजकल शादी, बर्थडे पार्टी या किसी भी त्यौहार तक में आइसक्रीम होना प्रचलन में है।
ऐसे में आप यदि आइसक्रीम पार्लर खोलते हैं, तो आप को अच्छा ख़ासा मुनाफा हो सकता है। आपको इस के लिए FSSAI से लाइसेंस बनवाना होगा और उस के क्वालिटी स्टैण्डर्ड को भी पूरा करना होगा।
कोचिंग इंस्टिट्यूट/ट्यूशन:- पिछले कुछ समय से ट्यूशन और कोचिंग इंस्टीटूशन का प्रचलन बहुत बढ़ चूका है। यूँ तो ये प्रचलन काफी समय से है, लेकिन कोरोना महामारी के समय से इसमें काफी उछाल आया है। आप भी यदि पढ़े लिखे हैं और थोड़े से निवेश में अपना बिज़नेस खोलना चाहते हैं, तो आप आसानी से एक कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत कर सकते हैं।
वेडिंग प्लानर:- आप यदि मेहनती होने के साथ साथ मैनेजमेंट और क्रिएटिविटी भी रखते हैं तो आप को वेडिंग प्लानिंग से जुड़ा हुआ बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए। इस बिज़नेस में आप को लोगों की शादी प्लान करनी होती है। जिसमें आप को क्रिएटिव होकर सभी फंक्शन को मैनेज करना होता है और कोशिश करनी होती है
की आप इस अवसर को उन के लिए परफेक्ट बना सकें। इस बिज़नेस में हाल के समय में बहुत उछाल आया है। ऐसा इसलिए क्यूंकि अब बहुत से लोग अपनी शादी के अवसर को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं। और इस के लिए वो अच्छी खासी रकम चुकाने को तैयार होते हैं।
कुकिंग क्लास:- आप भी अगर तरह तरह का स्वादिष्ट खाना बनाने का शौक रखते है तो आप के लिए ये विकल्प बहुत ही ख़ास हो सकता है। आप की पसंद से जुड़ा ये बिज़नेस न सिर्फ आप को जॉब सैटिस्फैक्शन देगा बल्कि साथ ही आप को अच्छी इनकम करने में भी मदद करेगा। इस के लिए आप एक कुकिंग क्लास खोल सकते हैं।
जिसमें आप महिलाओं और बच्चों को खाना बनाने व तरह तरह की रेसेपी बनाना सीखा सकते हैं। आप चाहें तो बिना कुकिंग क्लास शुरू किये भी ऑनलाइन ही यूट्यूब चैनल पर लोगों को खाना बनाना सीखा सकते हैं।
फिटनेस इंस्ट्रक्टर:- आप भी यदि उन लोगों में से हैं जो खुद भी फिट रहते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने में माहिर हैं तो ये बिज़नेस आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
इस के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लोगों के फिटनेस ट्रेनर के रूप में कार्य कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आप अपने फ़ोन से रिकॉर्ड करके उसे ऑनलाइन डाल सकते हैं। जीतने ज्यादा लोग आप से जुड़ेंगे आप को उतना ही फायदा होगा।
टूर गाइड:- आप भी अगर आप भी अलग अलग भाषा बोल सकते हैं या सीख सकते हैं तो आप के लिए टूर गाइड बनना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इस से आप विदेश या अपने ही देश के अलग अलग जगहों से आने वाले टूरिस्ट को अलग अलग जगहों के बारे में बता सकते है।
इस में आप को टूरिस्ट प्लेस के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी और साथ ही टूरिस्टों को इस बारे में बताना होगा। इस के लिए आप दिल्ली या इसे किसी ऐसे राज्य से शुरू कर सकते हैं जहाँ टूरिस्ट प्लेसेस हों और जहाँ यात्रियों का आना जाना लगा रहता हो।