Char Dham Yatra: 30 अप्रैल से शुरु होगी चार धाम यात्रा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया आज से शुरू

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है, जिसके लिए आज यानी गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के हिमालयी मंदिरों और हेमकुंड साहिब के सिख तीर्थस्थल पर जाने के इच्छुक भक्त अब उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट (registrationandtouristcare.uk.gov.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

बता दें कि 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी.  वहीं, 2 मई को रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोला जाएगा, जबकि बद्रीनाथ 4 मई और चमोली जिले में हेमकुंड साहिब 25 मई को भक्तों के लिए खोला जाएगा.

धर्माचार्य वेदपाठियों ने तय की तारीख

दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद धर्माचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला था. इस परंपरागत पूजा अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था.

26 फरवरी को हुआ केदारनाथ के गेट खुलने की तारीख का खुलासा

इस दौरान  केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और धर्माधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे. वहीं, केदारनाथ के गेट खुलने की तारीख का खुलासा 26 फरवरी को हुआ था.

वहीं, द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खोले जाएंगे. बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त निकलने के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों धामों के खुलने की तिथि तय हो गयी थी.

इसे भी पढें:- UP: अयोध्या की अर्थ व्यवस्था में जबरदस्‍त उछाल, दो महीने में रामलला को मिला 26.89 करोड़ का दान


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *