असम। असम व मेघालय के बीच सीमा विवाद हल करने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा व कॉनरॉड संगमा ने विवादित क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद असम के सीएम सरमा व मेघालय के संगमा ने इसे ऐतिहासिक व सकारात्मक पहल करार दिया। दोनों नेताओं ने कहा कि दिसंबर तक छह इलाकों में अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। गुवाहाटी में साझा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा कि समाधान निकालने के लिए पूर्व में गठित की गई सीमा समितियां 30 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगी। सरमा ने कहा कि दोनों राज्यों सरकारों के बीच लगातार बैठकें चल रही हैं। आज हमने तय किया है सभी समुदाय अपनी रिपोर्ट 30 नवंबर तक अपने राज्यों के सीएम को जमा करेंगे और विवाद पर 30 दिसंबर तक आखिरी फैसला सुनाया जाएगा।