CM मोहन यादव ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का किया दौरा, इंदौर चिड़ियाघर को गिफ्ट में दिया नर कोबरा

CM Mohan Yadav : एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का दौरा किया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने चिड़ियाघर को नर किंग कोबरा की अनमोल सौगात दी और स्नेक पार्क, बर्ड पार्क सहित अन्य हिस्सों का भ्रमण कर जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। सीएम यादव ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए नर किंग कोबरा को स्नैक पार्क में छोड़ा।

किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास

जानकारी के दौरान सीएम यादव ने बताया कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है, जो 18 फीट तक लंबा हो सकता है। हम आपको बता दें कि इसकी बुद्धिमत्ता और शिकार की रणनीति इसे अनोखा बनाती है। कहा जाता है कि मादा किंग कोबरा की घोंसला बनाने और अंडों को सेने की विशेषता भी इसे अन्य सांपों से अलग होती है।

इस दौरान चिड़ियाघर में पहले से मौजूद मादा किंग कोबरा के साथ अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक ब्रीडिंग संभव होगी, जो इकोसिस्टम और जैव विविधता के लिए लाभकारी होगी। मुख्यमंत्री ने सांपों के संरक्षण पर चिड़ियाघर की विशेष ब्रीडिंग फेसिलिटी की प्रशंसा की।

बर्ड पार्क में पक्षियों की विविधता से अभिभूत

वहीं डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय के बर्ड पार्क का भी भ्रमण किया, जहां पर वे पक्षियों की अनेक विविधता और प्रजातियों को देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने अपने हाथों से पक्षियों को दाना भी खिलाया और शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी जैसे अन्य प्राणियों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने चिड़ियाघर के प्रयासों को पर्यावरण संतुलन और जनजागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

  इसे भी पढ़ें :- CISF ऑफिसर गीता समोता ने माउंट एवरेस्‍ट पर लहराया तिरंगा, साहस और हौसले की दी मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *