नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं। जिससे अब देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत हो गई। तथा 6,702 लोगों ने कोरोना को मात दिया। इन हुई 11 मौतों में से चार मौतें दिल्ली से हुई थीं, एक-एक हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब से हुई थी। जबकि केरल में चार मौतों का मिलान किया गया, जो कि सुबह 8 बजे अपडेट किया गया था। मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। एक्टिव मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 फीसदी शामिल है और देश में रिकवरी रेट 98.68 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं अब तक देश में 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं देश में मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक बताया गया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतरगत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 29.68 फीसदी रही, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के द्वारा यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में बीते वर्ष 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी। हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 898 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिनसे मिली जानकारी के मुजाबिक बताया जा रहा है कि नये मामलों में आधे मामले गुरुग्राम में सामने आये जबकि पंचकुला में एक की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में 461, फरीदाबाद में 134, यमुनानगर में 47 और करनाल में 43 मामले सामने आये। अन्य जिलों में सोनीपत से 23, पानीपत से 19 और रोहतक से 20 मामले सामने आए।