नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये जिससे कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गयी जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,653 हो गये। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी। मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,30,702 है, जिसमें केरल द्वारा तीन मौतों को भी शामिल किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 1,87,983 टेस्ट किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में 44 की वृद्धि दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,44,029 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।