कोरोना का प्रकोप जारी, देश में कोरोना के 24 घंटे में 4435 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का खतरा लागातार बढता ही जा रहा है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 4435 नए मामले दर्ज सामने आए हैं जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 23000 के पार पहुंच गई है। यह 25 सितंबर 2022, के बाद पहली बार है जब एक दिन में 4000 से अधिक कोरोना केस देश में दर्ज हुए हैं। बीते वर्ष 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले रिकार्ड किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार ताजा मामलों के साथ, भारत की COVID-19 टैली 4.47 करोड़ (4,47,33,719) तक  पहुंच गई है, वहीं 15 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है।

महाराष्ट्र से 4, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से 1-1 कोविड मौतें दर्ज हुई हैं। केरल ने 4 पुरानी मौतों को कोविड सूची में जोड़ा है। एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 23,091 है। सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि  राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत तथा  सकारात्मकता दर 3.38 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,79,712 हो गई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार बतासा गया कि  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। तथा  अस्पतालों में तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है। तथा लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। जबकि इससे पहले मंगलवार को देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले थे, तथा 11 मरीजों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को बताया था कि देश में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई आवश्‍यक्‍ता नहीं है। बस सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *