असम। असम में कामरूप मेट्रो (एम) प्रशासन के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर सात दिन तक बड़ा अभियान चलेगा। हम डाटा विश्लेषण के साथ आए हैं। मतदान केंद्रवार; अधिकारी, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग उस आधार पर सर्वेक्षण करेंगे और लोगों से बात करेंगे। वे उन क्षेत्रों को प्रमाणित करेंगे, जहां 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है। जिन लोगों का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। हमारा लक्ष्य दिसंबर के पहले सप्ताह में टीके की पहली खुराक का 100 फीसदी कवरेज पूरा करना है, ताकि हम उसके बाद दूसरी खुराक पर ध्यान केंद्रित कर सकें।