कोविड प्रतिबंधों को गृह मंत्रालय ने बढ़ाने का लिया फैसला

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया। सरकार का यह कदम कोविड के मामलों में कल के मुकाबले लगभग 20 फीसदी की तेजी दर्ज आने के बाद लिया गया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,156 नए मामले दर्ज किए गए। अब इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 42 लाख 31 हजार 909 हो गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य पर्यटन केंद्र बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के चलते स्वास्थ्य को भारत में विकास से जोड़ा गया है। देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) एशिया स्वास्थ्य 2021 सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की थीम ‘बेहतर कल के लिए स्वास्थ्य सेवा में बदलाव’ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इससे पहले स्वास्थ्य का मतलब केवल इलाज समझा जाता था, लेकिन अब स्वास्थ्य को विकास के साथ जोड़ दिया गया है। केवल एक स्वस्थ समाज ही एक समृद्ध देश बन सकता है और यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य सोच है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए पहुंच, जवाबदेही व जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है और इन सेवाओं को और बेहतर बनानने की ओर लगातार काम करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *